:- गैंगस्टर ने दी पूरे परिवार को मारने की धमकी,मांगे 10 लाख
नई दिल्ली :- दिल्ली में बुरारी से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने पुलिस से शिकायत की है कि गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से उन्हें धमकी दी जा रही है। विक्की कोबरा नाम के शख्स ने पहले फोन पर धमकी दी और उसके बाद से 35 ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज चुका है। विधायक संजीव झा की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक का कहना है कि 10 लाख रुपए की डिमांड की गई है और पैसे ना देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी जा रही है।
नीरज बवानिया का भाई है कोबरा
विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कॉल करने वाले ने खुद को नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया। विधायक ने फोन काट दिया तो वह वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने लगा। 35 वॉइस मैसेज भेज बदमाश ने 10 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी की मांग की और कहा कि ऐसा ना करने पर पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
स्पेशल सेल करेंगी जांच
फिलहाल स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 387 और आईडी ऐक्ट 2000 की धारा 66 सी के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।