:- बीपी से लेकर HIV तक की जांच, दवाएं भी मिली बिल्कुल मुफ्त
न्यूज़ डायरी,नॉएडा।
सेक्टर-18 स्थित झुग्गी बस्तियों में बुधवार को मिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशानुसार संचालित हुआ। शिविर का संचालन सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. एच.एम. लवाणिया के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अजय राणा के मार्गदर्शन में डॉ. ऋषभ कुमार सिंह एवं डॉ. अभिषेक दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया।
बीपी से एचआईवी तक—एक ही छत के नीचे जांच और इलाज

शिविर में झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बीपी, शुगर, टीबी, हेपेटाइटिस बी-सी, एचआईवी एवं सिफलिस सहित कई स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गईं। डॉक्टरों की टीम ने लोगों को इन बीमारियों के लक्षण, बचाव और समय पर उपचार की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को एसटीआई व सामान्य दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के मैनेजर राकेश चौहान, काउंसलर मनोज कुमार गुप्ता, एसटीआई काउंसलर रश्मि सिंह, पैथोलॉजिस्ट राम कुमार एवं ओ.आर.डब्ल्यू. उपेन्द्र यादव सहित पूरी टीम ने सेवाएं दीं। शिविर के आयोजन में बसेरा सामाजिक संस्था की श्रीमती रामकली का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
200 से अधिक मरीजों का परीक्षण, फ्री दवाएँ भी मिलीं
कार्यक्रम में डॉ. आद्या सिंह और दिशा क्लस्टर प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने भी लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने भी शिविर के संचालन में योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिविर में लगभग 200 लोगों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गईं। शिविर के माध्यम से बस्तीवासियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की पहल को सराहनीय कदम बताया जा रहा है।