✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नोएडा पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी और अहम कार्रवाई करते हुए सेक्टर-63 में संचालित एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो संगठित रूप से बीमा के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, डेटा शीट, फर्जी दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आम जनता को ठगने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह शातिर ठग खुद को देश की प्रतिष्ठित बीमा कंपनियों का एजेंट या कर्मचारी बताकर लोगों को फोन कॉल करते थे। वे ग्राहकों को उनकी मौजूदा बीमा पॉलिसी पर भारी बोनस, जल्द मैच्योरिटी राशि दिलाने या कम प्रीमियम में नई फर्जी पॉलिसी देने का झांसा देते थे। विश्वास में लेकर ये आरोपी लोगों से विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे और इसके बाद संपर्क तोड़ देते थे।
डीसीपी साइबर क्राइम का बयान
डीसीपी साइबर क्राइम गौतम बुद्ध नगर शैव्या गोयल ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2026 को थाना साइबर क्राइम गौतम बुद्ध नगर एवं नोएडा थाना सेक्टर-63 की संयुक्त टीम द्वारा एच-198, सेक्टर-63 में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को नई बीमा पॉलिसी देने, पुरानी पॉलिसी का नवीनीकरण कराने और किस्त जमा न होने वाली पुरानी पॉलिसी के बदले बोनस का लालच देकर ठगी करते थे। मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) हमेशा यह सलाह देता है कि कभी भी फोन पर अपनी बीमा पॉलिसी से जुड़ी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑफर की पुष्टि के लिए संबंधित बीमा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से संपर्क करें। बीमा से जुड़ी किसी भी शिकायत या सत्यापन के लिए IRDAI के आधिकारिक पोर्टल का ही उपयोग करें।