नोएडा में घने कोहरे और रफ्तार बनी मौत का कारण, बीएमडब्ल्यू से मजदूर कुचला

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा

मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर की तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की मध्यरात्रि करीब 11 बजे की है। मृतक अशोक शर्मा, निवासी गांव बरौला, काम खत्म कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह नोएडा के निठारी गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल अशोक शर्मा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


एडिशनल डीसीपी ने क्या कुछ बताया घटना के बारे में!


इस मामले में एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी की पहचान मंकुल महाजन के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर-44 का निवासी और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


घना कोहरा, तेज रफ्तार और बड़ा सवाल—हादसा या लापरवाही ?


घटना के समय शहर में घने कोहरे के चलते यातायात पुलिस ने वाहनों की गति धीमी रखने की एडवाइजरी जारी की थी, इसके बावजूद आरोपी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। तेज गति के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और बीएमडब्ल्यू एक पोल से जा टकराई, जिससे पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि कम विजिबिलिटी में इतनी तेज रफ्तार से वाहन चलाना क्या महज एक हादसा है या फिर घोर लापरवाही से की गई हत्या। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है।