✍️ योगेश राणा
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 55 में स्थित आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में हुई छापेमारी में आश्रम की काली करतूत का हुआ खुलासा। छापेमारी की कार्रवाई में बुजुर्ग लोग दिखे दयनीय स्थिति में। इस खुलासे ने सभी लोगों को चौंका दिया है क्योंकि 40 से अधिक बुजुर्ग बेहद खराब हालत में पाए गए और कई बुजुर्गों के हाथ बंधे हुए थे, कुछ के पास कपड़े तक नहीं थे और कई मल-मूत्र में सने हुए थे, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि ऐसे वृद्ध आश्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उस विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इसकी देखरेख करता है।
वृद्ध आश्रम को चलाने के लिए आखिर कहां से मिलता था पैसा!
बता दे की आश्रम के संचालन के लिए जन कल्याण ट्रस्ट को राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष ढाई लाख रुपये और मासिक ₹6000 दिए जाते थे और वही हम अगर व्यवस्था की बात करें तो अंधेर नगरी चौपट राजा वाला वाक्य चरितार्थ होता दिख रहा था वृद्ध आश्रम में एक महिला मिली जो खुद को एक नस बता रही थी पता करने पर पता चला कि महिला केवल 12वीं पास निकले। आश्रम की अवस्था को देखते हुए राज्य महिला आयोग एवं नोएडा पुलिस व अन्य विभागों ने मिलकर के बुजुर्गों को रेस्क्यू करते हुए आश्रम को सील कर दिया है।