शहरवासियों के लिए खुशखबरी : बहुप्रतीक्षित नोएडा मेट्रो विस्तार का कार्य शीघ्र होगा शुरू।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा

नोएडा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो चलाने की बहुप्रतीक्षित योजना अब धरातल पर उतरने के करीब है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा इस मेट्रो विस्तार परियोजना को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और इसके फरवरी–मार्च तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।


पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड में हुआ प्रेजेंटेशन


इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (PIB) के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर इस परियोजना को लेकर सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
उम्मीद है कि अगले वर्ष फरवरी–मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही डिटेल्ड डिजाइन ड्रॉइंग (DDD) का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और इसके लिए संबंधित कंपनी का चयन कर लिया गया है।


11.56 किलोमीटर लंबा होगा मेट्रो कॉरिडोर


बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक बनने वाला यह मेट्रो कॉरिडोर 11.56 किलोमीटर लंबा होगा। इस परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) लगभग पांच वर्ष पहले ही तैयार कर ली गई थी। एनएमआरसी को उम्मीद है कि इस रूट पर प्रतिदिन 1 से 1.5 लाख यात्री सफर करेंगे, जिससे नोएडा की कनेक्टिविटी को बड़ा फायदा मिलेगा।


कितनी आएगी मेट्रो परियोजना की लागत?


इस मेट्रो विस्तार परियोजना के निर्माण पर करीब 2254.35 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परियोजना के पूरा होने से नोएडा के ऑफिस एरिया, आईटी हब और रेजिडेंशियल सेक्टरों को सीधा फायदा मिलेगा।

ये होंगे प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन

इस मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 9 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जो इस प्रकार होंगे—

  • बॉटेनिकल गार्डन
  • नोएडा सेक्टर-44
  • नोएडा ऑफिस
  • नोएडा सेक्टर-97
  • नोएडा सेक्टर-105
  • नोएडा सेक्टर-108
  • नोएडा सेक्टर-93
  • पंचशील बालक इंटर कॉलेज
  • सेक्टर-142 (अंतिम स्टेशन)

नोएडा की रफ्तार को मिलेगा नया इंजन

इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से नोएडा में ट्रैफिक का दबाव कम होगा, यात्रा आसान होगी और शहर की आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे नोएडा वासियों के लिए यह मेट्रो विस्तार किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।