:- ओटीटी सब्सक्रिप्शन के नाम पर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, भारतीय NRI को बना रहे थे अपना शिकार।
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
थाना फेज-1 पुलिस ने सेक्टर-2 में चल रहे एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म को विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को नकली सब्सक्रिप्शन बेचकर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफतार किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि यह गैंग बिना किसी MoU साइन किए ही गैर-कानूनी तरीके से टेलीकॉलिंग सर्विस देने का काम कर रही थी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस गैंग को यूनाइटेड स्टेट्स समेत 23 देशों से यूजर रिपोर्ट के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस ने दो सरगना समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20 मोबाइल फोन,पांच कंप्यूटर, एक लैपटॉप, एक IP टीवी बॉक्स, दो एक्सट्रीम फाइबर राउटर और तीन सील बरामद हुए।
ग्रेजुएट पास चला रहे थे ठगी का कॉल सेंटर
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की पहचान सेक्टर 82,सेंट्रल विहार तनिष्का नोएडा, मथुरा वृंदावन माधव विलास कॉलोनी के योगेश बघेल,अनिल बघेल,गौरव बघेल,गोविंद बाग के राधा बल्लभ और भोगिया गांव, छपरा, बिहार के मनीष कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है और फिलहाल,अनिल और राधा बल्लभ नोएडा सेक्टर 74 केपटाउन सोसायटी में,गौरव और योगेश दिल्ली के अशोक नगर में और मनीष सेक्टर 20 में रहते हैं। तनिष्का और अनिल गैंग के मुखिया हैं। सभी शिक्षा के मामले में केवल ग्रेजुएट हैं और योगेश,अनिल और गौरव आपस में रिश्तेदार हैं।