Noida News : शराबियों की आई बहार, एक शराब की बोतल पर एक शराब की बोतल फ्री आखिर क्या है यह स्कीम जानिए?

✍️ योगेश राणा


नोएडा: नोएडा से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है और यह मामला आबकारी विभाग से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि इस समय नोएडा शहर में एक शराब की बोतल पर एक शराब की बोतल फ्री की स्कीम चल रही है लेकिन बड़ी बात है यह की आखिर उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी कोई नई स्कीम भी लागू नहीं की है कि जिसके तहत एक शराब की बोतल के साथ एक शराब की बोतल फ्री मिले फिर आखिर क्यों शहर में एक शराब की बोतल के साथ एक शराब की बोतल फ्री मिल रही है।‌

एक बोतल के साथ एक शराब की बोतल का फ्री का राज खोल जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने

बताया कि आबकारी विभाग की तरफ से ऐसी कोई स्कीम लागू नहीं की गई है। एक बोतल के साथ एक बोतल का राज यह है कि कुछ लाइसेंस धारकों का लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो गई है और कुछ लाइसेंस धारकों के पास अतिरिक्त माल बच्चा होने के कारण एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री दे रहे हैं क्योंकि 31 मार्च को बचे हुए शराब के स्टॉक को आबकारी विभाग जप्त कर लेगा इसलिए लाइसेंस धारक अपने को नुकसान से बचने के लिए एक बोतल के साथ एक शराब कि बोतल शराब फ्री दे रहे हैं और जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि इससे विभाग का सीधे तौर पर कोई जुड़ाव नहीं है और ना ही कोई ऐसा आदेश है।