:- 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रमोशन के बाद खाली पदों पर नई तैनाती
✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, लखनऊ /नोएडा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 जनवरी 2026 को पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह फेरबदल 1 जनवरी 2026 को 50 आईपीएस अधिकारियों को मिले प्रमोशन के बाद खाली हुए अहम पदों को भरने और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जगहों पर तैनात किया गया है।
प्रशासनिक मजबूती पर सरकार का फोकस
राज्य सरकार का मानना है कि यह फेरबदल पुलिस प्रशासन में बेहतर समन्वय, प्रभावी निगरानी और तेज़ निर्णय क्षमता सुनिश्चित करेगा। खासतौर पर लखनऊ, प्रयागराज और आर्थिक अपराध शाखा जैसे संवेदनशील व महत्वपूर्ण विभागों में नई तैनातियों को रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
प्रमुख आईपीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां
🔹 अपर्णा कुमार
अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint CP), लखनऊ कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है।
🔹 ज्योति नारायण
ज्योति नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), प्रयागराज ज़ोन बनाया गया है।
🔹 संजीव गुप्ता
प्रयागराज ज़ोन से हटाकर संजीव गुप्ता को एडीजी, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
🔹 अमित वर्मा
लखनऊ में जॉइंट सीपी के पद पर कार्यरत अमित वर्मा को अब पुलिस अधीक्षक (SP), आर्थिक अपराध शाखा (EOW) बनाया गया है।
🔹 किरण एस
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद किरण एस को आईजी (IG), लखनऊ रेंज नियुक्त किया गया है।
🔹 संतोष कुमार
संतोष कुमार को पीटीसी (PTC) भेजा गया है, जहां वे प्रशिक्षण और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पूरी सूची
