न्यूज़ डायरी,नोएडा।
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव के बड़े बेटे विकास यादव का विवाह शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर स्थित निजी आवास पर पूरी तरह सादगी और परंपरागत माहौल में सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह में केवल परिवारजन और करीबी रिश्तेदार ही शामिल रहे।
यह विवाह आर्य समाज की वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ, जिसने इसे और भी गरिमामय बना दिया। विवाह उपरांत पूरे परिवार ने नववधू का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।
डीपी यादव के बेटे विकास यादव की जीवनसंगिनी बनी हर्षिका यादव!
पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डीपी यादव के बड़े बेटे विकास यादव का विवाह शुक्रवार को बेहद सादगीपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न। आपको बता दे की विकास यादव की जीवनसंगिनी हर्षिका यादव मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली हैं। उनके पिता सरकारी शिक्षक हैं और परिवार शिक्षित एवं संस्कारित परिवेश से जुड़ा है।हर्षिका पढ़ाई में हमेशा मेधावी रही हैं।
उन्होंने बीएससी, बीटीसी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की है और टेट परीक्षा भी पास की है। वर्तमान में वे इंटर कॉलेज में अध्यापक के रूप में सेवाएं दे रही हैं।