:- 37 वर्षीय बदमाश रवि रंजन के पैर में गोली, अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
थाना सेक्टर-126 पुलिस और शातिर बदमाश के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पुस्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के इशारा करने पर बाइक सवार युवक ने तेजी से भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह (उम्र 37 वर्ष) निवासी नवादा, बिहार के रूप में हुई है, जो फिलहाल नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के गेझा गांव में रह रहा था। उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 14 सीसी 8464) बरामद हुई है। बरामद बाइक थाना कविनगर, गाजियाबाद से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।