Noida News : नोएडा मीडिया क्लब के प्रतिनिधियों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह से की मुलाकात।

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन : पंकज सिंह

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में आज नोएडा विधायक पंकज सिंह से उनके सेक्टर-26 स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और मांगों को विधायक के समक्ष रखा।

विधायक पंकज सिंह ने दिया सहयोग का आश्वासन

भाजपा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने नोएडा मीडिया क्लब के प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुना और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मीडिया क्लब और पत्रकारों के हितों के लिए काम करता रहा हूँ। आगे भी समय-समय पर उनकी समस्याओं के निराकरण में हर संभव मदद करूंगा।”

नोएडा मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने विधायक से अनुरोध किया कि वे क्लब में विभिन्न गोष्ठियों, कार्यशालाओं और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा, पत्रकारों की सुरक्षा, कल्याण और कार्यस्थल पर बेहतर सुविधाओं की मांग भी उठाई गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

इस मुलाकात में मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष अमित चौधरी, महासचिव जयप्रकाश सिंह और सचिव जगदीश शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने उनके साथ विस्तार से चर्चा करके सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।