Noida News : थाना सेक्टर-39 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा घायल, दो साथी गिरफ्तार

:- गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 48 घंटे पहले की लूट का भी खुलासा

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा नदीम अहमद घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी आकाश उर्फ टमाटर उर्फ लाला और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीनों शातिर अपराधी गाड़ियों का शीशा तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चुराने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।

मुठभेड़ के दौरान चली गोली, नदीम घायल होकर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात कांबिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस ने कुछ लोगों को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुख्यात बदमाश नदीम अहमद को गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

दो अन्य आरोपी दबोचे गए, पुरानी लूटपाट का भी हुआ खुलासा

नदीम के दो अन्य साथी आकाश और आशीष को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग हाल ही में 48 घंटे पहले हुई एक लूट की वारदात में भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ से कई अन्य चोरी और लूट के मामलों का भी खुलासा हुआ है।

दर्जनों मामलों में वांछित है नदीम

नोएडा पुलिस के अनुसार, नदीम अहमद पर एक दर्जन से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। वह दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय गैंग का मुख्य सदस्य है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था।

फिलहाल नदीम अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ और जांच के आधार पर जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।