नोएडा में अपराधियों की अब खैर नहीं, चेन स्नैचिंग के दो आरोपी दो अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार !

✍️ योगेश राणा


नोएडा । कुछ दिन से नोएडा और एनसीआर में लूटपाट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुख्यात बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया। दोनों ही बदमाशों ने हाल ही में शहर में दिनदहाड़े चेन लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था।

पहले मामला : सेक्टर-53 में चेन लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-53 में कुछ दिन पहले एक महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस घटना के बाद नोएडा पुलिस सक्रियता दिखाते हुए नोएडा शहर भर में बैरिकेडिंग और चेकिंग अभियान तेज कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अशोक नगर की तरफ से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी और संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो उसने मोटरसाइकिल घुमाकर सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।घायल बदमाश की पहचान अरुण कुमार उर्फ गोलू (उम्र 33 वर्ष), निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, चेन के टुकड़े और नकदी बरामद की है। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

मुठभेड़ के बाद इरशाद गिरफ्तार, चोरी की बाइक, तमंचा और कैश बरामद

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-54 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। वे पुलिस को देखकर भागने लगे और श्मशान घाट की ओर जंगल की तरफ दौड़ पड़े। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल की पहचान इरशाद पुत्र इस्माईल (निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली, उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक सोने की गिन्नी, ₹2530 नकद व चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। बरामद सामान थाना सेक्टर-24 में दर्ज एक चैन स्नैचिंग केस (मु.अ.सं. 188/2025) से जुड़ा है।

इरशाद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अंकुर के साथ दिल्ली-एनसीआर में चैन स्नैचिंग की वारदातें करता था। उसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। घायल इरशाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।