बिजनौर |
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए बिजनौर में ADM (FR) पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है।
अरविंद कुमार सिंह वर्ष 2012 बैच के अधिकारी हैं और बीते तीन वर्षों से बिजनौर में ADM (FR) के पद पर कार्यरत थे। सरकार ने उनका स्थानांतरण 30 मई 2025 को देवरिया के लिए किया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया।
सरकार को भेजे गए प्रत्यावेदन में उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था, बावजूद इसके नियुक्ति विभाग ने उन्हें देवरिया ज्वाइन करने का निर्देश दोबारा भेजा। आदेश की अवहेलना के चलते प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज ने उन्हें निलंबित कर दिया।