न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नोएडा सेक्टर 21 स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की तरफ से रामचरित्र मानस के चतुर्थ सोपान किष्किंधाकाण्ड का चित्रण किया गया।आज की रामलीला की शुरुआत हनुमान जी की श्रीराम से भेंट,श्रीराम एवं सुग्रीव की मित्रता,बाली वध,लक्ष्मण का सुग्रीव के प्रति क्रोध,सुग्रीव द्वारा हनुमान जी एवं समस्त सेना को माता सीता की खोज में भेजना, संपाती प्रसंग, हनुमान जी द्वारा समुद्र लांघना,सुरसा राक्षसनी,लंकिनी प्रसंग,विभीषण हनुमान जी संवाद,रावण सीता जी संवाद, हनुमान सीताजी संवाद,अक्षय कुमार का वध और मेघनाद हनुमान युद्ध, हनुमान रावण संवाद सहित लंका दहन तक की लीलाओं का मंचन किया गया।
रामलीला के सातवें दिन इन कलाकारों का हुआ प्रमुख चित्रण!
बता दें कि के मंचन की शुरुआत श्रीराम एवं भक्त हनुमान जी के भेंट के साथ होगी। किष्किंधाकाण्ड में आपको श्रीराम के रूप में अभिमन्यु चौधरी,लक्ष्मण के रूप में गर्व गुप्ता,सीताजी के रूप में तानिया कौर अरोड़ा,हनुमान जी के रूप में मोहित शर्मा,रावण की भूमिका में-अमित शर्मा,मेघनाद की भूमिका में-मनीष,अक्षय के रूप में हरिओम,विभीषण की भूमिका में महेश और सुग्रीव की भूमिका में नितिन अभिनय निभाते दिखेंगे और इस दौरान रामलीला कमेटी कि तरफ से डा. टी.एन. गोविल, टी एन चौरसिया, अल्पेश गर्ग, अतुल मित्तल, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, संजय गोयल, पंकज जिंदल, विपिन बंसल, राजीव अजमानी, प्रदीप अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील भारद्वाज, मित्रा शर्मा, विपिन मलहन, संजय जैन, राजीव अजवानी, भूपेन्द्र सिंह, दिनेश जैन, चंद्रपाल सिंह, शुभकरण सिंह राणा, रमेश कुमार, चितरंजन कुमार, कुलदीप गोयल, के के दत्ता, पीयूष द्विवेदी, परवेश बंसल, महेश चौहान, पुष्कर शर्मा, उपस्थित रहेंगे।