मीडिया क्लब में धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा का जन्मदिन

:- मीडिया क्लब के सचिव जगदीश शर्मा को दी गई शुभकामनाएं, केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब में सोमवार को एक खास आयोजन के तहत मीडिया क्लब के सचिव और दैनिक सच कहूं के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी की अगुवाई में सभी पत्रकार साथियों ने केक काटकर फॉरेस्ट पत्रकार जगदीश शर्मा के जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।

कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने जगदीश शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित चौधरी, महासचिव जेपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, सुमन चौधरी, पवन राज सिंह, धीरेंद्र अवाना, गिरीश नारायण, श्रीकांत सिंह, संदीप गर्ग, अशोक दुबे, योगेश राणा, जितेंद्र प्रसाद सिंह, ईफतजा उस्मानी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।