न्यूज़ डायरी, नोएडा।
इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर प्रकाशित लेख ने समाजवादी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। विरोध जताने के लिए सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता और जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता फिल्म सिटी, नोएडा में स्थित इंडिया टुडे के ऑफिस के बाहर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पत्रिका को नेताजी का अपमान बताते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पत्रिका की प्रतियां जलाने का प्रयास, पुलिस से नोकझोंक
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने इंडिया टुडे पत्रिका की प्रतियां फाड़कर जलाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इससे प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच तेज बहस और हल्की धक्का-मुक्की हुई। पुलिस प्रशासन ने फिल्म सिटी के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन उत्साहित भीड़ नारेबाजी करते हुए ऑफिस के बाहर तक पहुंच गई। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ाते हुए कई थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। इसके बाद मौके में मौजूद एसीपी प्रवीण सिंह और नोएडा पुलिस ने स्थिति को कुशलतापूर्वक संभाल लिया।
सपा नेताओं ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग
प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने पुलिस आयुक्त के नाम एक पत्र लिखकर मांग की गई कि इंडिया टुडे पत्रिका तथा संबंधित संपादक पर आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने के लिए एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।