गौतमबुधनगर में खेल प्रतिभाओं का ट्रायल : कबड्डी और फुटबॉल ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

✍️ योगेश राणा

:- सब जूनियर कबड्डी और जूनियर फुटबॉल बालिका वर्ग के ट्रायल संपन्न, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

न्यूज़ डायरी, गौतमबुधनगर।

जनपद में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और ऐस्टर पब्लिक स्कूल में सब जूनियर कबड्डी और जूनियर फुटबॉल बालिका वर्ग का ट्रायल आयोजित किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तर पर अपनी जगह पक्की की। डॉ. परवेज अली ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें खेल में निरंतर प्रगति और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कबड्डी ट्रायल: 26 प्रतिभागियों में से 14 का चयन

मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी ट्रायल में कुल 26 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जबरदस्त ऊर्जा, कौशल और टीमवर्क का परिचय दिया। अंत में 14 खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए किया गया जो 19 सितंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होगा।

चयनित खिलाड़ियों की सूची:

  • 1. आशु
  • 2. प्राची
  • 3. राधिका
  • 4. मनीषा
  • 5. ज्योति
  • 6. साक्षी
  • 7. संध्या
  • 8. साक्षी
  • 9. लवि
  • 10. साक्षी
  • 11. अंजू
  • 12. माहि
  • 13. रजिया
  • 14. नरगिस

डॉ. परवेज अली ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और उन्हें आगे भी इसी जोश के साथ खेलते रहना चाहिए।

फुटबॉल ट्रायल: 18 प्रतिभागियों में से 5 का चयन

ऐस्टर पब्लिक स्कूल में आयोजित जूनियर फुटबॉल ट्रायल में 18 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खेल भावना और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अंत में 5 खिलाड़ियों का चयन आगामी मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए किया गया जो 17 सितंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होगा।

चयनित खिलाड़ियों की सूची:

  • 1. छवि यादव
  • 2. अयाना गुप्ता
  • 3. कनक भाटी
  • 4. सनवी कुशवाहा
  • 5. विद्या झा

दोनों ट्रायलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम से खेल में उत्कृष्टता की दिशा में कदम बढ़ाया। जनपद प्रशासन की पहल से खेलों को बढ़ावा मिल रहा है और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान किया जा रहा है। डॉ. परवेज अली ने कहा कि आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।