✍️योगेश राणा
:- लोक कला, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
रौशनी और उत्साह के पर्व दिवाली के मौके पर नोएडा स्टेडियम एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। आर्ट एंड क्राफ्ट विकास संस्थान द्वारा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है ग्रैंड दिवाली एक्सपो 2025, जो इस बार पहले से भी अधिक भव्य और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण होगा।
उद्घाटन करेंगे राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप
इस दस दिवसीय एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन 11 अक्टूबर को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश सरकार के नरेन्द्र कुमार कश्यप करेंगे। आयोजन समिति ने नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।संस्थान के सचिव राजकुमार कश्यप ने बताया कि “इस प्रदर्शनी में शहरवासियों को एक ही जगह पर शिल्पकला, व्यंजन और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।”
देशभर से आएंगे 250 से अधिक हुनरमंद शिल्पकार
इस एक्सपो में भारत के विभिन्न राज्यों से 250 से अधिक शिल्पकार, बुनकर और उद्यमी अपने उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे। यहाँ परकोलकाता और बनारस की साड़ियाँ,भदोही के कारपेट,लखनऊ की चिकनकारी ड्रेसेस,सहारनपुर का फर्नीचर,खुर्जा की ब्लू पॉटरी,आगरा का मार्बल क्राफ्ट,राजस्थानी जूतियाँ,हैदराबाद और ओडिशा के मोती आभूषण,टेराकोटा, बेडशीट और होम डेकोर आइटम्सजैसे सैकड़ों आकर्षक उत्पाद बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।
लोक कलाकार दिखाएंगे संस्कृति की झलक
आयोजन समिति की सदस्य और दिल्ली पर्यटन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी रंजना चितकारा ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में देशभर के लोक कलाकार भी अपनी पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।यहां नॉर्थ ईस्ट का लॉयन डांस, राजस्थानी घूमर, पंजाबी भंगड़ा, हरियाणवी रागनी, गुजराती गरबा, जम्मू-कश्मीर की लोक नृत्य शैली, उत्तराखंड का झोड़ा, महाराष्ट्र का लावणी और ओडिशा का ओडिसी नृत्य मंच पर रंग बिखेरेंगे।
पारंपरिक व्यंजनों का भी मिलेगा लुत्फ
आयोजन टीम के सदस्य अविकेश वर्मा ने बताया कि एक्सपो में एक भव्य फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है, जहां देशभर के पारंपरिक और क्षेत्रीय व्यंजन मिलेंगे।शहरवासी यहां दिल्ली के चाट-पकौड़ी से लेकर दक्षिण भारत के डोसा-सांभर, राजस्थान के दाल-बाटी से लेकर बंगाल की रसगुल्ला-मिष्ठान्न तक के स्वाद का आनंद ले सकेंगे।
हुनरमंदों को मिलेगा सीधा मंच
“आर्ट एंड क्राफ्ट विकास संस्थान” पिछले 30 वर्षों से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, नासिक जैसे शहरों में इस तरह के एक्सपो आयोजित कर रहा है।राजकुमार कश्यप ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि देश के हुनरमंद शिल्पकारों को एक ऐसा मंच मिले, जहां वे अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेच सकें। इससे न केवल उन्हें उचित मूल्य मिलता है बल्कि उनकी आजीविका और परिवार की तरक्की में भी मदद मिलती है।”
एक्सपो में मिलेगा सबकुछ — शॉपिंग, मनोरंजन और स्वाद
यह दस दिवसीय “ग्रैंड दिवाली एक्सपो” शहरवासियों के लिए शॉपिंग, मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजनों का एक अनोखा संगम साबित होगा।नोएडा स्टेडियम इस बार केवल रोशनी से ही नहीं, बल्कि भारत की विविध सांस्कृतिक रंगत से भी जगमगाने वाला है।