आबकारी विभाग की बल्ले-बल्ले, नोएडा में राजस्व ने तोड़े रिकॉर्ड।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

राज्य की नई आबकारी नीति का असर जिले में साफ दिखाई देने लगा है। आबकारी विभाग ने वर्ष 2025 में राजस्व अर्जन के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को शराब बिक्री से कुल ₹1,922 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष 2023-24 के ₹1,734 करोड़ की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। इससे न केवल सरकार के खजाने को मजबूती मिली है, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में राजस्व वृद्धि और भी तेज रही। इस दौरान शराब से होने वाली आमदनी 35 प्रतिशत बढ़कर ₹625 करोड़ पहुंच गई थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹462 करोड़ थी।

वहीं, नए साल के जश्न के दौरान 31 दिसंबर की एक रात में ही नोएडा में ₹23 करोड़ से ₹35 करोड़ तक की शराब बिक्री होने का अनुमान है, जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

अधिकारियों के अनुसार इस अभूतपूर्व बढ़ोतरी के पीछे नई आबकारी नीति 2025-26 प्रमुख कारण है। विदेशी शराब और बीयर की दुकानों को “कंपोजिट शॉप” में बदलने, ई-लॉटरी के जरिए पारदर्शी आवंटन और सख्त निगरानी से अवैध बिक्री पर रोक लगी है। विभाग का दावा है कि मौजूदा रुझान को देखते हुए आने वाले महीनों में राजस्व में और इजाफा तय है।