न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नोएडा विकास प्राधिकरण (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक 3 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा किए जाने की संभावना है। इस अहम बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरणों से जुड़े कई बड़े प्रशासनिक, विकास और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।
यूनिफाइड पॉलिसी में संशोधन पर मंथन
बोर्ड बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरणों में समान नियम लागू करने के उद्देश्य से यूनिफाइड पॉलिसी में संशोधन पर चर्चा संभव है। इसमें ‘रिश्तेदारों’ की श्रेणी का विस्तार करते हुए दादा-दादी और नाना-नानी को शामिल करने तथा उनसे प्राप्त संपत्ति के ट्रांसफर पर शुल्क में छूट जैसे प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है।
न्यू नोएडा के विकास को लेकर अहम चर्चा
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र यानी न्यू नोएडा के मास्टर प्लान-2041 के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण और किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की दरों पर अहम निर्णय होने की संभावना है। यह क्षेत्र भविष्य में औद्योगिक और आवासीय विकास का बड़ा केंद्र माना जा रहा है।
किसानों की लंबित मांगों पर फैसला संभव
बैठक में किसानों की वर्षों से लंबित मांगों पर भी विचार किया जा सकता है। विशेष रूप से 10 प्रतिशत विकसित आवासीय भूखंडों के आवंटन या उसके बदले मुआवजे से जुड़े प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हो सकते हैं।
फंसे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को राहत की उम्मीद
नोएडा के अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए को-डेवलपर की अनुमति देने और अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने पर भी मंथन संभव है। इससे हजारों घर खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक सुविधाओं पर फोकस
शहर की यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 500 ई-बसों के संचालन, चिल्ला एलिवेटेड रोड, सेक्टर-142 मेट्रो लिंक विस्तार जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हो सकती है।
राजस्व लक्ष्य और बजट की समीक्षा
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राधिकरण के राजस्व लक्ष्यों, रखरखाव कार्यों और विकास योजनाओं के लिए बजट आवंटन की समीक्षा भी बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल रहने की संभावना है।कुल मिलाकर, नोएडा प्राधिकरण की यह बोर्ड बैठक शहर के भविष्य के विकास की दिशा तय करने में अहम मानी जा रही है।