✍️ योगेश राणा
:- 28 नवंबर को रिलीज होगी ‘शेल्टर होम’
:- रियल लाइफ जज और तिहाड़ के ASP ने भी दिखाया फिल्म में अभिनय
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
समाज के दर्दनाक सच को बड़े पर्दे पर उतारने वाली हिंदी फ़िल्म “शेल्टर होम” की प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुई। फ़िल्म के निर्देशक कुमार नीरज, कैमरा संभालने वाले गदर फेम नजीब खान, कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य, और कई कलाकार इस मौके पर मौजूद रहे। फ़िल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अनिल कुमार यादव, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, वाराणसी, और दीपक शर्मा, ए.एस.पी. तिहाड़ जेल, ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाज से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर फ़िल्म निर्माण एक साहसिक कदम है। निर्देशक कुमार नीरज ने बताया कि फ़िल्म 28 नवंबर 2025 को देशभर में रिलीज़ होगी और पोस्टर व ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर खास चर्चा में है।
सच्ची घटना की पटकथा—किस मोड़ पर बदल गई थी पूरी जिंदगी?
फ़िल्म की कहानी बिहार के कुख्यात मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से प्रेरित है, जिसमें बच्चियों के साथ हुए अपराधों ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस विषय पर बनी “शेल्टर होम” को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सराहना मिली है और यह फ़िल्म ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित की जा चुकी है।
चार महिला निर्माताओं का कमाल —सच्ची घटना पर तैयार कर दी बोल्ड फिल्म!
फ़िल्म का निर्माण चार महिला निर्माताओं—वैशाली देव, बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह—ने मिलकर किया है। फ़िल्म में राजवीर सिंह, अक्षय वर्मा, नाजनीन पटनी, निशाद राज राणा, उरजान इच्छापोरिया, दिव्या त्यागी, अनामिका पांडे, शनीशा मौर्या, आशीष सिंह चौहान, जे.पी. शुक्ला, अनिल कुमार यादव, दीपक शर्मा, प्राची मिश्रा और डॉ. अभिनव श्रीवास्तव सहित कई कलाकार नजर आएंगे। यह फ़िल्म समाज के अंधेरे सच को बेबाक़ी से पर्दे पर लाने की एक सशक्त कोशिश मानी जा रही है।