Noida News : कैप्टन विकास गुप्ता के आवास पर सुबह से शाम तक चला बधाइयों का सिलसिला


:- राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

नोएडा। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिवस 11 जून को उनके नोएडा स्थित आवास पर अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया, जो देर शाम तक लगातार बना रहा।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत की हस्तियों, पत्रकारों और बड़ी संख्या में आमजन ने उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु, स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नबाब सिंह नागर, पूर्व विधायक एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, श्रीराम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि विपुल अग्रवाल, रेलवे कांट्रेक्टर अरुण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद गुप्ता, समाजसेवी रामकुमार गुप्ता, भाजपा नेता महेश अवाना, योगेंद्र चौधरी, सचिन गुप्ता, सचिन अंबावता, पंकज भारद्वाज, भाजपा नेता विपिन भारद्वाज, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद प्रवीन भाटी, अशोक योगी, मनीष भार्गव, विकास चुघ, वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जय वैश्य समाज के संस्थापक राजीव पौरवाल, समाजसेवी राधाकृष्ण गर्ग, सुधीर पौरवाल, नवीन पौरवाल, मनोज गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र पौरवाल, सुरेंद्र गर्ग, दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, ममता गुप्ता, अतुल आनंद गुप्ता, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महासचिव जे.पी. सिंह, अरुण सिन्हा और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

सभी आगंतुकों ने कैप्टन विकास गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने भी स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर उनके समाज के प्रति योगदान की सराहना की।