Udaipur Murder Case : भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन करने वाले की दिनदहाड़े हत्या

Udaipur case : राजस्थान के उदयपुर ( Udaipur Murder Case) में युवक की हत्या के बाद उपजे बवाल के बाद शहर के 6 थाना इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। वहीं हत्या कर उदयपुर से फरार हुए दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है। भीम थाने के अजमेर हाईवे पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा है। राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उन्होने कहा,‘हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है। 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था।’ राजसमंद उदयपुर जिले का पड़ोसी जिला है।

पुलिस अधिकारियों ने की अपील वारदात का भयानक वीडियो न देखें

उदयपुर हत्याकांड मे टेलर की हत्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस वारदात का भयानक वीडियो न देखें और न सोशल मीडिया या अन्य जगह पर इसे शेयर करें। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया का कहना है कि यह वीडियो लोग न ही देखें, तो बेहतर है।

हत्याकांड के अलावा हत्या की जिम्मेदारी लेने से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जो बेहद खौफनाक है। राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने कहा कि कन्हैयालाल साहू के हत्याकांड से जुड़ा वीडियो बेहद डराने वाला है।

घुमारिया ने मीडिया से भी अपील की है कि वे इस वीडियो को प्रसारित न करें, यह बेहद आपत्तिजनक वीडियो है।

वीडियो साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

कन्हैयालाल ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त किया था। जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारत के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय विवाद और बड़े विरोध को जन्म दिया था।

वारदात के वक्त कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी इलाके में अपनी दुकान पर था।तभी दोपहर के वक्त दो युवक उसकी दुकान में घुसे। कुछ ही मिनटों में दोनों हमलावरों ने उस पर बड़े-से चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और फिर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। इस वीडियो में हमलावर बता रहे हैं कि उन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया।

क्या है मौजूदा स्थिति

उदयपुर में अब तनाव का माहौल है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति को देखते हुए 600 पुलिस कर्मियों को भी शहर में भेजा गया है। और समूचे राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। और स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *