✍️ योगेश राणा
. :- प्रशासन सख्त, नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एक सप्ताह तक होगा निरीक्षण
नोएडा। शहर में बिना मान्यता और मानकों के चल रहे स्विमिंग पूल (तरणताल), खेल अकादमी और जिम (व्यायाम शाला) अब प्रशासन के राडार पर आ गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिला खेल विभाग एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इस दौरान जिले भर में सभी ऐसे संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा, जो बिना अनुमति और पंजीकरण के संचालन कर रहे हैं।
स्कूल, कॉलेज और सोसायटियों में धड़ल्ले से चल रही गतिविधियां
सूत्रों के मुताबिक, जिले के कई स्कूल और कॉलेज कैंपस के अलावा सोसायटियों में भी स्विमिंग पूल और खेल अकादमियां बिना मान्यता के चल रही हैं। संचालक न तो सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं और न ही खेल विभाग से आवश्यक पंजीकरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिया गया है। इसी वजह से प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए अभियान की तैयारी की है।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी ने क्या कहा?
इस कार्रवाई को लेकर प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने जानकारी दी। उन्होंने कहा:
“जिले में बिना मान्यता और अनुमति के संचालित स्विमिंग पूल, खेल अकादमी और जिम के खिलाफ अगले सप्ताह से निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जहां भी नियमों की कमी पाई जाएगी, वहां संचालन बंद कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
सुरक्षा और मानकों पर प्रशासन का जोर
खेल विभाग का मानना है कि बिना पंजीकरण और मानकों के संचालित संस्थाएं न केवल खिलाड़ियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि ये नियमों का खुला उल्लंघन भी हैं। इसलिए अभियान के दौरान ऐसे संस्थानों पर शिकंजा कसना तय है।
जानकारी के अनुसार, जिले में इस समय बड़ी संख्या में खेल अकादमी और स्विमिंग पूल बिना अनुमति के चल रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, अभियान का मकसद केवल अवैध गतिविधियों को रोकना ही नहीं, बल्कि खेल और फिटनेस गतिविधियों को सुरक्षित और मानकों के अनुसार संचालित कराना भी है।