✍️ योगेश राणा
:- एयरपोर्ट का श्रेय किसानों को: विधायक धीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में बुधवार 27 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू पहुंचे। दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट के आगामी शुभारंभ की व्यापक तैयारियों का स्थल पर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्य की रफ्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों और संचालन से पहले की अनिवार्य व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास की नई पहचान बनने जा रहा है और समयबद्ध ढंग से इसे पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का ऐतिहासिक मार्ग खोलने वाला प्रकल्प है।” विधायक ने इस भव्य परियोजना को धरातल पर लाने का सबसे बड़ा श्रेय किसानों को देते हुए कहा कि “किसानों के सहयोग, त्याग और दूरदर्शिता ने ही इस सपने को साकार किया है।” उन्होंने आगे बताया कि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद रोजगार, व्यापार, परिवहन, शिक्षा और पर्यटन सहित अनेक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नए अवसर पैदा होंगे तथा यह इलाका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश का प्रमुख केंद्र बनेगा। अंत में उन्होंने कहा कि “जेवर एयरपोर्ट किसानों के विश्वास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न और जेवर की जनता के सपनों का संयुक्त प्रतीक है।”