लोकमंच की मानवीय पहल, जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे गरम कपड़े।

:- ठंड से राहत के लिए 25 दिसंबर से निरंतर चल रहा कंबल एवं वस्त्र वितरण अभियान, अब तक हजारों लोगों को मिला सहारा।

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नोएडा लोकमंच द्वारा चलाया जा रहा कंबल वितरण सेवा अभियान 25 दिसंबर से लगातार जारी है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को कंबल सहित ठंड से बचाव के अन्य वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं। लोकमंच द्वारा अब तक 1800 कंबल, 500 शाल, 1000 साड़ियां और 500 स्वेटर जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। लोकमंच के संचालक एवं महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि सेवा कार्य के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई देने वाली मुस्कान और सुकून ही इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता है, जो समाज सेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


मंगलवार को यह सेवा अभियान सेक्टर-8 मस्जिद, सेक्टर-61 साईं बाबा मंदिर, सेक्टर-45, सेक्टर-59, भंगेल, बरौला, सेक्टर-16, 17 और 18 की झुग्गियों तथा सेक्टर-31 मस्जिद सहित कई क्षेत्रों में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महेश सक्सेना ने समाज के सभी संवेदनशील और जागरूक नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस मानवीय मुहिम से जुड़ें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों के जीवन में राहत और खुशहाली लाई जा सके। उन्होंने लोकमंच का हेल्पलाइन नंबर भी जारी करते हुए कहा कि यदि किसी को कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत संपर्क कर सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।