सांसद डा. महेश शर्मा की माताजी ललिता शर्मा पंचतत्व में विलीन।

न्यूज़ डायरी,नोएडा।
गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा (धर्मपत्नी स्व. श्री कैलाश चन्द्र शर्मा) का गुरुवार रात 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वे गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और लगातार इलाज चल रहा था। ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने और स्थिति बिगड़ने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया, परंतु डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद वे जीवन की लड़ाई हार गईं। ललिता शर्मा जी एक स्नेहमयी, सरल और विनम्र व्यक्तित्व की धनी थीं। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार, वे हमेशा सहज व्यवहार और मृदुभाषी स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। नाती-पोतों से उनका लगाव अत्यधिक था और परिवार के हर सदस्य के साथ उनका विशेष आत्मीय रिश्ता रहा। वे नोएडा के सेक्टर-14 ए में अपने पुत्र डॉ. महेश शर्मा के साथ निवास करती थीं।

यहां आपको बता दे की दिवंगत ललिता जी अपने पीछे बड़ा और प्रतिष्ठित परिवार छोड़ गई हैं। उनके 5 पुत्र, जिनमें से एक डॉ. महेश शर्मा वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के सांसद हैं और पूर्व में केंद्र मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं।

अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसागर

उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास पर किया गया। इस अवसर पर परिवारजन, रिश्तेदार, क्षेत्रवासी और बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद रहे। शहर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सामाजिक और राजनीतिक जगत में शोक की लहर

ललिता शर्मा के निधन की खबर से पूरे गौतमबुद्धनगर में शोक की लहर दौड़ गई। जनपद के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और प्रतिष्ठित हस्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।