✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नोएडा में नए साल (2026) के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने चलती ऑल्टो कार की छत पर चढ़कर हुड़दंग मचाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया गया है। सभी आरोपी ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र स्थित विशोली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह घटना 31 दिसंबर 2025 की रात को गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने मुख्य सड़क पर हुई थी। नशे की हालत में छह युवक चलती कार की छत पर चढ़कर डांस करने लगे, कुछ युवकों ने शर्ट तक उतार दी, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक महिला ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने वाहन की पहचान कर कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक शांति भंग करने और यातायात नियमों के गंभीर उल्लंघन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित वाहन पर 67,000 रुपये का भारी ई-चालान भी काटा है।