नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मंगलवार देर रात एक शातिर चोर गिरोह का पीछा कर मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान शुरू हुई, जब एक बिना नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने लगे।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया, जो भागते हुए सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के समीप जंगल की ओर पहुंचे। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अशरफ उर्फ अजय (34 वर्ष), निवासी सलेमपुर, मैनपुरी गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
काम्बिंग के दौरान दो अन्य बदमाश — आरिफ उर्फ तस्लीम (26), निवासी एटा और सलमान उर्फ आसिफ (28), निवासी एटा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक-एक तमंचा .315 बोर, एक-एक जिंदा कारतूस, ₹45,000 नकद, चोरी के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में बदमाशों का कबूलनामा:
तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिन में मकानों की रेकी करते हैं और रात में ताले लगे घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़कर घुसते हैं और कीमती सामान व नकदी चुराकर फरार हो जाते हैं। घटना के लिए ये बिना नंबर की गाड़ी का प्रयोग करते हैं और वारदात से पहले उसे कॉलोनी से थोड़ी दूरी पर छोड़ देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास:
अशरफ उर्फ अजय: नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में चोरी, हथियार, धोखाधड़ी व अन्य अपराधों के 9 मुकदमे।
आरिफ उर्फ तस्लीम: दिल्ली-एनसीआर में दर्ज 8 संगीन अपराध, जिनमें चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट शामिल।
सलमान उर्फ आसिफ: गाजियाबाद और दिल्ली में दर्ज 7 मुकदमे, जिनमें धोखाधड़ी, चोरी और हथियार रखना शामिल है।