:- चिल्ला बॉर्डर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस चौकसी
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नववर्ष के स्वागत को लेकर नोएडा शहर पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगने लगा है। शहर के प्रमुख मॉल, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर सजावट का काम तेज़ी से जारी है। हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोगों के शहर में घूमने और खरीदारी करने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नववर्ष के मद्देनज़र नोएडा के तीनों जोनों के डीसीपी समेत पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ एवं फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स, बाजारों, बार्डरों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में सोमवार शाम नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह एवं एसीपी द्वितीय स्वतंत्र कुमार सिंह तथा भारी पुलिस बल ने चिल्ला बॉर्डर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई तथा आवश्यकतानुसार पूछताछ भी की गई।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नियमित और प्रभावी पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन पर विशेष निगरानी रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाया जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।