न्यूज़ डायरी, नोएडा।
शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। अवसर था मीडिया क्लब के महासचिव जयप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पत्रकारों संतोष कुमार सिंह, सुरेश चौधरी, प्रवेश चौधरी एवं ऋषि तिवारी के जन्मदिन का। क्लब ने सभी सदस्यों का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी जन्मदिन मनाने वालों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “मीडिया क्लब पत्रकारों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ताकि सभी सदस्यों में आपसी जुड़ाव और मजबूत हो।” साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मीडिया क्लब शीघ्र ही नोएडा के पत्रकारों के लिए नई योजनाएं लागू करने जा रहा है।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद शर्मा और आंचल यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिन्हा, मोहम्मद आसिफ, राजेश शर्मा, संगीता चौधरी, सुमन चौधरी, हरवीर चौहान, पवन बैरागी, धीरेंद्र अवाना, योगेश राणा, हेमंत कुमार, अनुज गुप्ता, वरुण श्रीवास्तव, संजीव विनायक गुप्ता, कंचन भारद्वाज और रंजीत पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।