✍️ योगेश राणा
:- मालिक का भरोसा तोड़ा, नौकर ने साथी के साथ मिलकर उड़ाए लाखों के मोबाइल
नोएडा। वर्तमान युग को यूं ही कलयुग नहीं कहा जाता। अक्सर वही लोग सबसे बड़ा धोखा देते हैं जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है। ऐसा ही मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक नौकर ने अपने ही मालिक को लाखों रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने इस विश्वासघात की कहानी का पर्दाफाश कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से पांच लाख रुपये के 18 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी, बरामद हुए चोरी के मोबाइल
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम रितिक और अमन हैं, दोनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं। रितिक नोएडा के बरौला स्थित पीएसए मोबाइल वर्ल्ड नामक दुकान में नौकरी करता था, जबकि उसका साथी अमन पास की एक अन्य दुकान में काम करता था। दोनों एक-दूसरे के पुराने परिचित हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि रितिक अक्सर देखता था कि उसकी दुकान पर महंगे मोबाइल की भारी बिक्री होती है। इसी लालच ने उसके ईमान को डगमगाया। रितिक ने योजना बनाई कि कुछ मोबाइल चुपचाप गायब करके उन्हें बाहर बेच दिया जाए। इसके लिए उसने अपने साथी अमन को साथ मिलाया। दोनों ने तय किया कि रितिक दुकान बंद करने के वक्त अमन को चोरी-छिपे दुकान के अंदर छुपा देगा। दुकान मालिक को संदेह न हो इसलिए दुकान की चाबी किरायेदार को सौंप दी जाएगी। रात में अमन दुकान की छत से बनी सीढ़ियों और बालकनी के रास्ते नीचे आकर महंगे मोबाइल चुरा लेगा।
16 जून को दिया वारदात को अंजाम
दोनों ने योजना के मुताबिक 16 जून 2025 को वारदात को अंजाम दिया। दुकान बंद होने के बाद अमन अंदर छुपा रहा और रात के सन्नाटे में उसने दुकान से 18 महंगे मोबाइल चोरी कर लिए। इसके बाद दोनों ने इन मोबाइलों को सस्ते दाम पर बेचने की योजना बनाई, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।