Noida News : दिन निकलते ही नोएडा पुलिस की दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़।

✍️ योगेश राणा


नोएडा: नोएडा पुलिस की दिन निकलते ही दो बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़। एक को लगी गोली तो दूसरा कांबिंग दौरान गिरफ्तार। दोनों शातिर किस्म के बदमाश है दोनों राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन स्नेनिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे। ये लोग नोएडा सहित एनसीआर में करीब 50 से ज्यादा घटनाएं कर चुके है। इन बदमाशों से जुडी अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए दिल्ली गाजियाबाद की पुलिस से जानकारी मांगी गई है।

पुलिस की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश

नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने दोनों संदिग्ध को रुकने के इशारा किया तो बाइक की रफ्तार बढ़ाते हुए ग्रीन बेल्ट की साइड से एफएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने काफी दूरी तक दोनों का पीछा किया। इस दौरान एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के गेट से अंदर घुसने से बाइक वहीं गिर गई और अपने आप को पुलिस से घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायर किया। इसमें एक बदमाश को गाली लगी। घायल बदमाश की पहचान निलेश चौहान पुत्र गुड्डू चौहान उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी फर्रुखाबाद हुई वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इसकी आदित्य कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह निवासी बहलोलपुर नोएडा हुई इन दोनों के कब्जे से पुलिस को तमंचा और स्नैच/चोरी किए हुए 08 मोबाइल फोन बरामद हुए और पुलिस के मुताबिक इनका आपराधिक इतिहास भी और पहले भी जेल चा चुके हैं।