नोएडा पुलिस ने किया मोबाइल चोरी का इंटरस्टेट सिंडिकेट ध्वस्त, 821 फोन बरामद।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली-NCR से फोन चुराकर उन्हें नेपाल और अन्य राज्यों में बेचता था। इस मामले में पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 2 किशोरों (juveniles) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए इन स्मार्टफोन्स की अनुमानित बाजार कीमत ₹6 करोड़ से ₹8 करोड़ के बीच बताईं जा रही है।

गिरोह कैसे करता था काम!

यह गिरोह मुख्य रूप से सर्दियों के दौरान सक्रिय होता था और साप्ताहिक बाजारों, सब्जी मंडियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की जैकेट या जेब से फोन चुराता था और
गिरोह विशेष रूप से OnePlus और iPhones जैसे महंगे स्मार्टफोन्स को निशाना बनाता था। चोरी के इन फोन को पहले झारखंड और बिहार ले जाया जाता था, जहाँ से इन्हें तस्करी के जरिए नेपाल भेजकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने क्या कुछ बताया!

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि
पकड़े गए आरोपियों में से अधिकांश झारखंड और बिहार के रहने वाले हैं, जो नोएडा के बिसरख इलाके में रह रहे थे। पुलिस अब इन फोन को उनके असली मालिकों तक पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।