✍️ योगेश राणा
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में आजकल लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं। परिणामस्वरूप जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, गर्दन व कंधों का दर्द, बच्चों में ‘नॉक-नी’ (घुटनों की विकृति) जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान व जनजागरूकता के उद्देश्य से नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में एक विशेष फिजियोथेरेपी और न्यूरो डवलपमेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
सभी आयु वर्ग के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक को मिला स्वास्थ्य परामर्श और प्राथमिक उपचारकैंप में बच्चों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि मांसपेशियों, नसों और हड्डियों से जुड़ी प्रारंभिक समस्याओं की पहचान कर समय रहते उनका समाधान किया जा सके।विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने प्रतिभागियों की समस्याओं की गहन जांच कर उन्हें आवश्यक व्यायाम, फिजियोथेरेपी और जीवनशैली संबंधी सुझाव दिए।

डॉक्टरों और विशेषज्ञों का रहा विशेष सहयोगI
APWC उत्तर प्रदेश टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. संजीव झा, डॉ. रुचि वर्श्नेय, डॉ. स्मिता सिंह एवं IAPWC यूपी टीम का विशेष योगदान रहा। उनकी विशेषज्ञता और सेवा भावना के चलते यह आयोजन बेहद सफल और लाभकारी रहा।
आयोजकों ने भविष्य में और कैंप लगाने का जताया संकल्प
शिविर में आए प्रतिभागियों ने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैंप समय-समय पर होने चाहिए ताकि लोगों को फिजियोथेरेपी और न्यूरो हेल्थ के प्रति सही जानकारी मिल सके।