:- दिल्ली-एनसीआर में चैन स्नैचिंग करने वाला ‘हरिया’ घायल, 31 मुकदमों का हिस्ट्रीशीटर निकला!
:- डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने पर मुठभेड़
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
थाना सेक्टर-20 पुलिस और लुटेरों के बीच सोमवार-मंगलवार की रात (04/05 अगस्त 2025) एक बड़ी मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।बदमाश भागते हुए सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर पहुंचे और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घायल बदमाश की पहचान
कुख्यात अपराधी ‘हरिया’घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ़ हरिया पुत्र भृगुनाथ, निवासी गली नंबर-6, प्रतापनगर थाना, दिल्ली (मूल निवासी ग्राम सरेनू, थाना गौरा बादशाहपुर, जिला जौनपुर, यूपी) के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 44 वर्ष है।उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और फर्जी नंबर प्लेट लगी काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में हरिया ने खुलासा किया कि वह और उसका साथी दिल्ली-एनसीआर में मोटर साइकिल से घूम-घूमकर महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल व चैन स्नैचिंग की घटनाएं करते थे। मौका मिलते ही असलहा दिखाकर वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे।
हरिया का लंबा आपराधिक इतिहास
31 संगीन मामले दर्जहरिया के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में अब तक 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चैन स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराएं शामिल हैं। कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:
- 1. थाना सराय रोहिला, दिल्ली – धारा 394/411/34/120B
- 2. थाना राजेन्द्र नगर, दिल्ली – धारा 356/379/411/34
- 3. थाना कश्मीरी गेट, दिल्ली – कई मामले
- 4. थाना रूप नगर, दिल्ली – लूट व आर्म्स एक्ट
- 5. थाना करोल बाग, हरी नगर, मन्दिर मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट, प्लेस, तिलक मार्ग आदि थानों में दर्ज केस
पुलिस के अनुसार, यह अपराधी वर्ष 2008 से लेकर 2025 तक लगातार NCR क्षेत्र में सक्रिय रहा है।