गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 15 जनवरी तक बंद।

न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।

गौतम बुद्ध नगर में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल (CBSE, ICSE, UP बोर्ड आदि) 10 जनवरी 2026 तक बंद रहने का आदेश दिया गया था। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यव्यापी निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए यह अवकाश अब 15 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

9वीं से 12वीं की कक्षाएं चलेंगी यथावत!

कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए अवकाश 8 जनवरी 2026 तक था। इसके बाद इन कक्षाओं के लिए भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू हो सकती हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने स्कूलों के बच्चों
को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए समय बदलने या ऑनलाइन मोड अपनाने का सुझाव दिया है। वहीं कई स्कूलों ने पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की सूचना अभिभावकों को दी है।

बीएसए का सख्त निर्देश!

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।