✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने वाहन चोरी के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों लोकेश नागर, अरुण भारद्वाज और अमित नागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की टाटा नेक्सोन कार (ग्रे रंग, बिना नंबर प्लेट) और कार की एक चाबी बरामद की है। यह कार्रवाई 3 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पर्थला डूब क्षेत्र कब्रिस्तान सर्विस रोड से की गई। इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में मु0अ0सं0-0003/2026 धारा 303(2)/331(4)/317(2)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभियुक्त अरुण भारद्वाज फाइनेंस पर सेकेंड हैंड कार बेचने का काम करता था और कार बेचते समय उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा कर वाहन में GPS लगा देता था। गाड़ी ट्रांसफर होने से पहले ही वह अपने साथियों से कार चोरी करवा लेता था और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे दोबारा बेचने की योजना बनाता था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कार की पूरी रकम पहले ही वसूल चुका था। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।