Noida News : वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी का निधन।

✍️ योगेश राणा

:- लीवर की बीमारी की वजह से फेलिक्स हॉस्पिटल में थी एडमिट

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नोएडा मीडिया क्लब के सचिव एवं सच कहूं अखबार के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा शर्मा का बुधवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 55 वर्षीय पुष्पा शर्मा पिछले कई महीनों से लीवर संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही थीं और उनका लगातार उपचार फेलिक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरने और स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। हालत में सुधार न होने पर उन्होंने आज अंतिम सांस ली। अपने पीछे वे चार पुत्रियों और एक पुत्र सहित पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।


हरौला सेक्टर-5 स्थित उनके आवास और मूल गांव में निधन की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और परिचितों ने बताया कि पुष्पा शर्मा अपने सरल, सहज और स्नेहमयी स्वभाव के कारण सभी के बीच बेहद आदरणीय थीं। नाती-पोतों से उनका विशेष लगाव था, और उनके अचानक चले जाने से परिवार सहित पूरे समुदाय में गहरी पीड़ा व्याप्त है। परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार कल डीएनडी फ्लाईओवर के समीप पक्षी विहार के पास स्थित श्मशान घाट में कल दोपहर तकरीबन 12:00 बजे किया जाएगा।