✍️ योगेश राणा
:- 📍सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, नोएडा पुलिस सतर्क | मंदिरों में सुरक्षा के खास इंतज़ाम
नोएडा | न्यूज़ डायरी:
सावन माह के पहले सोमवार को भगवान शिव के भक्तों की आस्था का अनुपम दृश्य देशभर के मंदिरों में देखने को मिला। नोएडा समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में हजारों श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी गईं और “हर हर महादेव” व “बम बम भोले” के जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
सावन और सोमवार: शिव भक्ति का विशेष संगम
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इसी माह देवी गौरी ने कठोर तपस्या कर शिवजी को प्रसन्न किया था और शिवजी ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया। साथ ही यह भी कहा जाता है कि देवों के देव महादेव इसी माह में अपने ससुराल आते हैं।
सोमवार, जो पहले से ही शिवजी को समर्पित है, जब सावन के पहले दिन पड़ता है, तो उसका धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, मंदिरों में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक व विशेष पूजन करते हैं। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवक भी मंदिरों में जल चढ़ाने पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत, नोएडा पुलिस पूरी तरह अलर्ट
भारी भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। शहर के प्रमुख शिवालयों में सुबह 5 बजे से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। तीनों जोन के एसीपी स्वयं अपने दल के साथ मंदिर परिसरों का भ्रमण करते रहे।
श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस के साथ-साथ नगर प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए थे। प्रमुख मंदिरों के पास पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था रही। CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई थी।