दिल्ली को मिली मास्क से राहत, अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने से नहीं कटेगा चालान

नई दिल्ली :- देश भर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब covid-19 प्रोटोकॉल भी लगातार देश में हटते जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश की राजधानी में लगातार घटते पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए गुरुवार को हुई डीडीएमए (DDMA) की 35वीं बैठक में फैसला लिया गया की दिल्ली में मास्क पर से प्रतिबंध हटा दिया गया। अब मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं देना होगा। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने और टीकाकरण लक्ष्य के काफी करीब पहुंचने के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यह निर्णय लिया है। यह नियम एक अप्रैल से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए थे

DDMA ने लोगों से अभी भी मास्क पहनने की अपील, मास्को को बताया संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर विकल्प

अभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना पहनाने पर ₹500 का  जुर्माना था। अब केवल सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है, यह अपराध नहीं माना जाएगा।हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि लोग मास्क अथवा कोविड व्यवहार के प्रति लापरवाह हो जाएं।डीडीएमए ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद भी मास्क ही संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर विकल्प है। इससे पहले महाराष्ट्र में घटते कोरोना मामलों के बाद मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इसको लेकर जनता ने राहत की बड़ी सांस ली है। देश के अन्य राज्यों में भी कोविड-19 के घटते मामलों के बीच मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म करने की वकालत की जा रही है।

बैठक में मौजूद रहे
डीडीएमए की इस महत्वपूर्ण बैठक में जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *