:- राकेश शर्मा की अचानक निधन से परिवार व जिला प्रशासन में शोक की लहर
:- लंबे समय से जिले में थे तैनात
नोएडा :- गौतम बुध नगर जिले के सहायक चुनाव अधिकारी राकेश शर्मा रविवार की सुबह अपने आवास पर रोज की तरह खाना खा रहे थे, उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। यहां हम आपको बता दें कि राकेश शर्मा काफी समय से जिले में तैनात थे। और जिले में उन्होंने कई चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।
राकेश शर्मा के कार्यकाल में कराए गए चुनाव
राकेश शर्मा की गिनती जिले के मृदुभाषी और सरल स्वभाव के अधिकारियों में होती है। साथ ही उन्होंने जिले में कई चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए हैं। 2017 विधानसभा चुनाव फिर 2019 लोकसभा चुनाव और उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए हैं।इसके साथ ही जिला पंचायत चुनाव उनके कार्यकाल में संपन्न हुए हैं। राकेश शर्मा के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है।