Delhi market redevelopment :केजरीवाल सरकार दिल्ली के पांच बाजारों को करेगी गुलजार,बाजारों का किया जाएगा पुनर्विकास

 नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए बाजारों को पुनर्विकास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मुहिम में पहले फेज में पांच बाजारों का पुनर्विकास करेगी।

जिनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर आदि नाम शामिल हैं ।

इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई बाजार हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। हर एक बाजार की अपनी ऐतिहासिक कहानी है। दिल्ली में करीब साढ़े 3 लाख दुकानें हैं और इनमें करीब 8 लाख लोग काम करते हैं। दिल्ली सरकार ने बजट में ऐलान किया था कि बाजारों का पुनर्विकास किया जाना है। अब इन बाजारों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा और बाजारों की ब्रांडिंग की जाएगी। हर एक बाजार को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि फेज वन में 5 बाजार ले रहे हैं। इसके लिए 22 अप्रैल को विज्ञापन गया था कि मार्केट एसोसिएशन इसके लिए अप्लाई करें। 33 मार्केट की 49 एप्लिकेशन आई। इसके लिए फिर 8 सदस्यीय कमेटी बनाई, जिसने एप्लिकेशन को देखा और 9 को शॉर्ट लिस्ट किया, फिर उनमें घूमकर 5 को शॉर्टलिस्ट किया।

ये है वो पांच बाजार जिनका किया जाएगा पहले पेज में पुनर्विकास

1. कमला नगर- दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस के पास यूथ हैंगआउट जोन है।

2. खारी बावली- मसालों का बहुत बड़ा बाजार।  

3.लाजपत नगर- जहां अपडेटेड फैशनेबल चीजें मिलती हैं, शादी की शॉपिंग कर सकते हैं।

4. सरोजिनी नगर -फैशन और सस्ते बाजार में शुमार।

5. कीर्ति नगर- आधुनिक फर्नीचर का बड़ा बाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *