:- बांटना चाहता था एड्स,20 महिलाओं से सम्बंध का दावा
नई दिल्ली :- आपराधिक मानसिकता का एक घिनौना और भयावह मामला दिल्ली के बदरपुर इलाके में सामने आया ,जब एक छोटी बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई। उसके बाद पुलिसिया पूंछताछ में बातें सामने आईं,वो बेहद ही चौकाने वाली हैं। दरअसल राजधानी पिछले दिनों दिल्ली के बदरपुर में आठ साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पलवल से गिरफ्तार किया था। मामले की तफ्तीश में एक बड़ा खुलासा ये हुआ कि आरोपी एचआईवी पॉजिटिव निकला। आरोपी की एचआईवी पॉजिटिव की रिपोर्ट ने पुलिस को चौंका दिया है और पुलिस अब पीड़िता की लेकर भी चिंतित है। हालांकि पीड़िता की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, लेकिन फिर दोबारा से उसकी जांच कराई जाएगी।
20 महिलाओं से बना चुका सम्बंध
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने इलाके की कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं और वह सभी को एड्स देना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने 20 से अधिक महिलाओं से संबंध बनाया है। इतना ही नहीं उसने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव होने की उसे पहले ही जानकारी थी लेकिन लेकिन वह जान-बूझकर सभी को इस बीमारी में धकेलना चाहता था।
दांतों से काट डाला था बच्ची का शरीर
यहां हम आपको बता दें कि आरोपी ने 8 साल की बच्ची से दरिंदगी की हदें पार कर दी थीं। आरोपी ने बच्ची के पूरे शरीर को दांतों से काट डाला था और बच्ची के शरीर पर 20 से ज्यादा घाव के निशान बने थे। दुष्कर्म की शिकार बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया था और हालत में सुधार होने के उसे घर भेज दिया गया है।
आरोपी के परिजनों की होगी जांच
बता दें कि आरोपी के परिवार में दो बीवियां और पांच बच्चियां हैं। पुलिस ने आरोपी के परिजनों के भी उसके एचआईवी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भेजी है और उसकी पत्नी को भी टेस्टिंग कराने के लिए कहा है। पुलिस ने आरोपी राहुल को पलवल से उसकी बुआ के यहां से गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पोक्सो की धारा में एफआईआर दर्ज की है।