✍️ योगेश राणा
नोएडा : नोएडा में अलविदा जुमा की नमाज कड़े सुरक्षा घेरे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न। इस दौरान गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर पुलिस की तरफ से 07 डीसीपी, 03 एडीसीपी, 13 एसीपी, 55 इंस्पेक्टर, 712 एसआई, 65 महिला एसआई, आरक्षी 1635, महिला आरक्षी 427 नियुक्त किया गया है और 28 संवेदनशील/हॉटस्पाट स्थानों को चिन्हित करते हुए सभी मस्जिदों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी बल की 02 कम्पनी को तैनात किया गया था और संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। नोएडा में सुरक्षा की दृष्टि से सड़क से लेकर छतों तक पुलिस का पहरा था। पुलिस और पीएसी की मोबाइल पार्टिया लगातार पूरे इलाके में राउंड पर रहीं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे इलाके में पैदल घूमकर सुरक्षा व्यवस्था चेक की। ड्रोन की मदद से लगातार आकाश से भी निगरानी की गई। जुमा अलविदा की नमाज पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। और जुमा अलविदा की नमाज के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई। नमाज के बाद सभी नमाजी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों के लिए रवाना हुए।
अलविदा जुम्मा की तैयारी को लेकर क्या कुछ बताया डीपीसी नोएडा ने-?
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि, पूरे जिले में अमन चैन के साथ अलविदा जुमा की नमाज हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगे आने वाले दिनों में सभी त्योंहार इसी तरह आपसी सौहार्द का परिचय देकर प्रेम और शांति के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाएंगे।