✍️योगेश राणा
नोएडा। बुधवार की शाम थाना सेक्टर 24 द्वारा सैक्टर 11 मदर डेरी के पास चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी तभी सैक्टर 56 टी-पाइंट की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया तो पुलिस वालो को देखकर मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसमें मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति डिस्बैलेंस होकर गिर गया और बदमाश द्वारा अवैध अस्लाह से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान चौड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। घायल बदमाश के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली बिना नंबर प्लेट की बाइक,तमंचा, कारतूस व करीब 7 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। बदमाश के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं और घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है और अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
देर रात मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार शातिर चोर से पुलिस ने की भारी बरामदगी -एडीसीपी सुमित शुक्ला
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि देर रात थाना सेक्टर 24 की पुलिस बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी इस वक्त एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा पुलिस को देख उलटी दिशा में भागने लगा और अपने आप को गिरता देख पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाते हुए बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लगभग 7 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए जानकारी करने में पता चला कि हाल ही में थाना सेक्टर 24 में चोरी की बड़ी घटना हुई थी और यह सभी आभूषण इस घटना से संबंधित है। घायल बदमाश की पहचान चौड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई।