:- नोएडा मीडिया क्लब में डॉ विजय कुमार राय को दी गई श्रद्धांजलि |
नोएडा। नोएडा सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ विजय कुमार राय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब के सम्मानित सदस्य रहे डॉ राय का लंबी बीमारी के बाद 4 मई को निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में मीडियाकर्मियों के साथ-साथ कई किसान नेताओं ने भी भाग लिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने डॉ राय को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने संवाददाता से लेकर समूह संपादक तक का सफर कठिन परिश्रम से तय किया। उनका व्यवहार सदा सौहार्दपूर्ण रहा, और वे अपने कर्मचारियों के बीच ‘बॉस’ से ज़्यादा एक ‘बड़े भाई’ की तरह माने जाते थे। उनके कई संस्मरण आज भी मीडिया जगत को नेतृत्व और अनुशासन की सीख देते हैं।
कुशीनगर से दिल्ली तक का सफर
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से ताल्लुक रखने वाले डॉ विजय कुमार राय की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर और आजमगढ़ में हुई। स्नातक की पढ़ाई कुशीनगर से पूरी करने के बाद उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र और पत्रकारिता में शिक्षा प्राप्त की और पीएचडी की उपाधि हासिल की। प्रारंभ में उन्होंने शिक्षक के रूप में कार्य किया, इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय सहारा में संवाददाता के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत की और अपनी प्रतिभा से समूह संपादक के पद तक पहुंचे।
राकेश टिकैत ने भी दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी उपस्थित होकर डॉ राय को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी सेवाओं को याद किया।
सभा के दौरान सभी उपस्थित पत्रकारों, संपादकों, और गणमान्यजनों ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ विजय राय को श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इन हस्तियों ने दी उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, अमित चौधरी, जेपी सिंह, दानिश अज़ीज़, अश्वनी कुमार, दिनेश शर्मा, जगदीश शर्मा, पवन राज, दिनेश सिंह, देव गुर्जर, धीरेन्द्र अवाना, संतोष सिंह, अरुण सिन्हा, मनोहर त्यागी, मनोज वत्स, संगीता चौधरी, सुनैना, राजकुमार चौधरी, संदीप कुमार, वरुण श्रीवास्तव, सनम यादव, बलवीर, सुनील अवाना, निशांत शर्मा, प्रवेश चौधरी, देवेंद्र प्रभात, वीरेंद्र मलिक, आरबी यादव, मुकेश गुप्ता, ए के लाल, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, बी के अवस्थी, अनुराग सिंह, निषेश जैन, राजीव मंडल, विनायक गुप्ता, अमर सैनी, हिमांशु बहुगुणा सहित कई पत्रकार और किसान नेता पवन खटाना सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।