
गलत दिशा में हो घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान,तो आप रहेंगे बीमार और गरीब
वास्तुशास्त्र के हिसाब से लगाएं एसी व फ्रिज
Desk report :- हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी घर में वास्तुशास्त्र के बहुत ही महत्व होता है। जैसे घर में रसोई ,शौचालय ,पूजा घर आदि के अलग अलग दिशा व कोण वास्तु में बताए गए हैं,उसी तरह घर में इस्तेमाल होने वाले घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी दिशाओं को भी निर्धारित किया गया है। कहा जाता है कि यदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान गलत दिशा में रखा हो,तो वास्तु दोष आपको बीमार कर सकता है,यही नहीं कई कारणों से तो घर की बरकत भी जा सकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार हर सामान की अपनी एक दिशा होती है, एक स्थान होता है, जहां इसे रखने से उसका सकारात्मक प्रभाव उस घर में रहने वाले व्यक्ति पर पड़ता है।
आइए जानते हैं, आचार्य भूपेन्द्र मिश्र से
कि घर -परिवार की उन्नति एवं सुख समृद्धि के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान को किस दिशा में लगाना सही होता है।
किस दिशा में लगाएं टीवी

घर में टीवी टीवी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.
किस दिशा में रखें कूलर

ज्योतिष के अनुसार कूलर से चार गृह चंद्रमा शनि, राहु एवं बुधजुड़े हुए हैं इसलिए कूलर को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है। कूलर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एवं पूर्व दिशा में रखा जा सकता है।
एसी लगाने की सही दिशा

घर में एसी दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिए। यदि किसी वजह से दक्षिण पूर्व में एसी लगाना संभव नही है तो ईशान कोण में इसे लगाया जा सकता है। स्प्लिट एसी के बाहर का यूनिट आप दक्षिण, दक्षिणपूर्व या दक्षिण पश्चिम में लगा सकते हैं। इंडोर एसी आप उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व में लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार, घर के पश्चिम दिशा में कभी भी एसी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आय में अस्थिरता रहती है और पैसा घर में नहीं टिकता है।
किस दिशा में रखें फ्रिज

फ्रिज रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पश्चिम की दिशा होती है। आप इसे पश्चिम वाली दीवार से लगाकर रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुलना चाहिए, इससे सकारात्मकता बनी रहती है।